श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ट्रस्ट

Activities

Social responsibility conscious activities

समय-समय पर अनुसंधान व सर्वे करना।

सुरक्षित प्रसव, शिशु स्वास्थ्य रक्षा के प्रति कार्यक्रमों का संचालन। 

सुरक्षित प्रसव की दृष्टि से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण हेतु लोक शिक्षण। 

मौसमी बीमारियों की रोकधाम एवं बचाव के लिए जन जागरण अभियान। 

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों, पंचायतीराज व्यवस्था के जन प्रतिनिधियों शिक्षाकर्मियों, महाविद्यालय के छात्रों, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एवं गृहकार्य तक सीमित महिला वर्ग में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उनके साथ समय-समय पर बैठकों, कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन। 

ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करना। 

अस्पताल में अनुपलब्ध एवं विशिष्ट सेवाओं की आपूर्ति हेतु बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर उनके शिविरों का आयोजन करना जिसमें समाज के दानदाता सहयोगियों की सेवाओं का लाभ लेकर उन्हें भी सेवा क्षेत्र में प्रोत्साहित करना। 

अस्पताल के तत्वावधान में स्तनपान सप्ताह, मातृ सुरक्षा दिवस, जनसंख्या दिवस एवं इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना। 

अस्पताल की एक त्रैमासिक पत्रिका जिसमें स्वास्थ्य के प्रति चेतना एवं जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है, को शुरू किया गया है। 

आईये, आप भी इस सेवा क्षेत्र में अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए हमारे कदम के साथ कदम मिलाकर चलें।  आपका विश्वास हमारा संबल बनेगा। आपका सहयोग हमारी शक्ति बनेगा एवं आपका आशीर्वाद हमारी प्रेरणा बनेगा कि प्रभु ने हमें इस मार्ग पर प्रशस्त किया जिससे हम कुछ करके मानव जीवन की सार्थकता को निरूपित कर सकें।  आयकर के लिहाज से ट्रस्ट को 80 G की एवं N.R.I. सहयोग हेतु F.C.R.A. की सुविधाएं उपलब्ध है।  आपके सतत सहयोग से यह संस्था निरंतर गतिशील है एवं आगे भी आपका सहयोग एवं आशीर्वाद हमें अनवरत मिलता रहेगा।  

hi_INHindi